main slide

नाबालिग को भगा कर ले जाने पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

किशनी।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी क्षेत्र के एक निजी स्कूल की बारहवीं की छात्रा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नौ अगस्त को उनकी बेटी स्कूल गई थी रास्ते में अंकित यादव पुत्र अजय यादव सड़क पर अपनी कार लेकर खड़ा था। उसके साथ सुभम उर्फ राजा पुत्र भूरे निवासीगण किशनी तथा तोता पुत्र विश्राम सिंह निवासी अरसारा भी था। उक्त लोग उनकी बेटी को बहला फुसलाकर कार में बैठाकर ले गये।यह लोग जब उनकी बेटी को ले जा रहे थे तो कुछ लोगों से उसको देखा भी था। जब उन्होंने अंकित के घर जाकर शिकायत की तो उसने उनकी बेटी को घर भिजबाने की बात कही पर उनकी बेटी अभी तक उनके पास तक नहीं पहुंची है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button