अपराध
6 वर्षीय बालिका से दुराचार,आरोपी पर मुकदमा दर्ज !
किशनी – थाना क्षेत्र के एक गांव में कामांध किशोर ने 6 वर्षीय बालिका को हवस का शिकार बना डाला।दुराचार से बालिका की हालत गंभीर हो गयी।पुलिस ने आरोपी किशोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी।उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल की रात आठ बजे उनकी छः वर्षीय बेटी रोते हुए पड़ोसी अमित यादव पुत्र रनवीर सिंह के घर से आयी।बेटी ने रोते हुए बताया कि खेलते समय उसके साथ अमित यादव ने गलत काम किया है।बालिका के पिता ने घटना की सूचना पीआरवी को दी जिस पर पुलिस मौके पहुंची।बेटी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमित यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी किशोर नाबालिग है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।