जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Shekhawat)के खिलाफ केस दर्ज

चित्तौड़गढ़. जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के एक बयान को लेकर उनके खिलाफ राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला अशोक गहलोत सरकार के राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की ओर से दर्ज कराया गया है. जाड़ावत ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत पर भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है. चित्तौड़गढ़ की सदर थाना पुलिस ने जाड़ावत की रिपोर्ट पर शेखावत (Shekhawat) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार यह मामला बीते दिनों चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर हुई बीजेपी की जन आक्रोश सभा से जुड़ा है. सभा के दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से अशोक गहलोत को रावण बताने वाले विवादित बयान को लेकर दर्ज किया गया है. राजस्थान सरकार के धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने उनके खिलाफ भावना आहत करने और राजद्रोह जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट पेश की थी. इस पर सदर थाना चित्तौड़गढ़ में शेखावत के खिलाफ धारा143, 153-A, 295 A, 500, 504, 505(2) और 511 में प्रकरण दर्ज किया गया है.
दोनों के बीच ट्वीटर वार भी जगजाहिर है
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते काफी समय से सीएम अशोक गहलोत और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के बीच जुबानी जंग चल रही है. दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर होने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. राजस्थान के संजीवनी घोटाले के बाद दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज हो गया है. वहीं ईआरसीपी के मसले को लेकर भी गहलोत बनाम शेखावत के बीच जबर्दस्त आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. गहलोत और शेखावत दोनों ही अपनी-अपनी सभाओं में एक दूसरे पर जमकर हमला बोलते हैं. वहीं दोनों के बीच ट्वीटर वार भी जगजाहिर है.
शेखावत और गहलोत दोनों ही जोधपुर से हैं
शेखावत और गहलोत दोनों ही जोधपुर से हैं. शेखावत जहां जोधपुर से लगातार दूसरी बार सांसद हैं. वहीं सीएम अशोक गहलोत जोधपुर शहर की सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से लगातार विधायक बनते आ रहे हैं. गत लोकसभा चुनाव में शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराया था. उसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी. गहलोत ने राजस्थान सरकार पर तीन साल पहले आए राजनीतिक संकट के समय भी शेखावत पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.