राज्य

ब्यास (ब्यास )में कबाड़ बनीं गाड़ियां

मनाली. हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ ने तीन दिन तक कोहराम मचाया है. अब तबाही की तस्वीरें आने लगी हैं. मनाली के आलू ग्राउंड के पास की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं. यहां पर ब्यास (ब्यास ) के पानी का लेवल कम होने पर अब क्षतिग्रस्त गाड़ियां दिख रही हैं.

मनाली से चार किमी दूर यह आलू ग्राउंड है. यहां पर वोल्वो बसें और दूसरी अन्य गाड़ियां पार्क रहती हैं. 9 और दस जुलाई को भारी बारिश के चलते यहां पर बाढ़ के चलते ब्यास नदी आलू ग्राउंड का कुछ हिस्सा बहा ले गई थी.

अहम बात यह है कि यहां पर किसान भवन में 30 लोग 24 घंटे तक फंसे रहे थे, जिन्हें बाद में निकाला गया था. अब यहां पर तबाही के निशान देखे जा सकते हैं.

तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि किस तरह क्षतिग्रस्त गाड़ियां ब्यास नदी के किनारों पर अटकी हुई है. गाड़ियों पूरी तरह से कबाड़ बन गई हैं. ब्यास नदी ने मनाली से मंडी तक कोहराम मचाया है. घर, गाड़ियां और हाईवे बह गया है.

फिलहाल मनाली में कुछ जगह पर बीएसएनएस और जियो का नेटवर्क चल पड़ा है. लेकिन बिजली बहाल नहीं हुई है.

चंडीगढ़ मनाली हाईवे मंडी से आगे बंद होने के चलते कुल्लू जिला के अधिकतर पेट्रोल पंप में डीजल-पेट्रोल खत्म हो गया है. पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतें हो रही है. कई पेट्रोल पंप में पर्यटकों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जा रहा है.
माचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि हिमाचल से 40 हजार टूरिस्ट को निकाला गया है. 2500 के करीब गाड़ियां कुल्लू मनाली से निकल चुकी हैं. आधी रात को कुल्लू के कसोल से लोगों को निकाला गया है.

फिलहाल, चंद्रताल में फंसे हुए 300 सैलिनियों के लिए रेस्क्यू जारी है. सीएम ने चंद्रताल का हवाई सर्वे किया है.
कुल्लू से मनाली के लिए लेफ्ट बैंक से गाड़ियां आ रही हैं और फिर वह गाड़ियां कटौला से मंडी के जरिये चंडीगढ़ की तरफ जा रही हैं. हिमाचल प्रदेश में बुधवार को मौसम साफ बना हुआ है और 14 जुलाई तक मौसम साफ रहने का अनुमान है.
मनाली से कुल्लू के लिए राइट बैंक पर फोरलेन को खुलने अभी लंबा वक्त लगेगा. क्योंकि कुछ जगह 100 मीटर तक ये हाईवे पूरी तरह से बह गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button