खेल

कैरोलिना गार्शिया, बोर्ना कोरिच ने सिनसिनाटी खिताब जीते

मेसन। कैरोलिना गार्शिया और बोर्ना कोरिच ने अमेरिकी ओपन से पहले अपनी तैयारियां पुख्ता करते हुए वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन चैम्पियनशिप में क्रमश: महिला और पुरूष वर्ग के खिताब जीत लिये । गार्शिया ने पेत्रा क्वितोवा को 6 . 2, 6 . 4 से मात दी । वहीं कोरिच ने पांचवीं रैंकिंग वाले यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास को 7 . 6, 6 . 2 से हराया ।

जूनियर एनटीआर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

क्रोएशिया के कोरिच को इस जीत के बाद अमेरिकी ओपन से पहले रैंकिंग में 29वां स्थान मिलने की उम्मीद है । इस टूर्नामेंट से पहले वह 152वीं पायदान पर थे । उन्होंने रफेल नडाल समेत शीर्ष दस में शामिल चार खिलाडिय़ों को हराया ।महिला फाइनल में गार्शिया खिताबी मुकाबले तक पहुंचने वाली पहली क्वालीफायर बन चुकी थी । वह जून से अब तक 27 मैच जीत चुकी हैं ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button