जय हिंद चौराहे पर कार और ई-रिक्शा में टक्कर, चार घायल , कार चालक हिरासत में

लखनऊ -: बुधवार सुबह कैसरबाग थाना क्षेत्र के जय हिंद चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा सुबह करीब 6:50 बजे हुआ, जिसकी सूचना मिलते ही थाना कैसरबाग की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।पुलिस के अनुसार, कार नेक्सा इग्निस (UP32LE8366) और ई-रिक्शा (UP32SN0417) के बीच टक्कर में ई-रिक्शा में सवार चार लोग घायल हो गए।
इनमें दो छात्राएं, एक महिला और रिक्शा चालक शामिल थे। घायलों में से तीन को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक छात्रा को मामूली चोटें आई थीं और वह मौके से चली गई।घटना में घायल छात्राएं एम्मा थॉम्सन स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्राएं थीं। वहीं ई-रिक्शा चला रहे मोहम्मद आसिफ उर्फ चौना को भी चोटें आई हैं, जो बासमंडी, लखनऊ के निवासी हैं। महिला घायल की पहचान निशा पत्नी हाशिम, निवासी खड़ा मदेयगंज, लखनऊ के रूप में हुई है।पुलिस ने मौके से कार चालक विपुल मिश्रा, निवासी लखनऊ यूनिवर्सिटी न्यू कैंपस, जानकीपुरम, को हिरासत में ले लिया है। थाना कैसरबाग पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।