अंतराष्ट्रीय

भूकंप के तेज झटकों से दहली कोलंब‍िया की राजधानी(राजधानी) 

बोगोटा: कोलंब‍ियाकी राजधानी (राजधानी)  बोगोटा गुरुवार को आए 6.3 तीव्रता के जोरदार भूकंप से ह‍िल उठी. भूकंप आने के बाद सायरन बजने लगा और थोड़ी देर बाद लोगों में इसको लेकर दहशत फैल गई. इस दौरान एक मह‍िला ने तो 10वीं इमारत से छलांग दी, ज‍िससे उसकी मौत हो गई है. हालांक‍ि भूकंप की वजह से क‍िसी की मौत होने या जानमाल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है. भूकंप स्थानीय समयानुसार गुरुवार दोपहर 12:04 बजे (1704 GMT) आया, ज‍िसका केंद्र बोगोटा से 40 किलोमीटर (25 मील) दक्षिण-पूर्व में देश के केंद्र में स्‍थ‍ित‍ एल कैल्वारियो शहर रहा.
अधिकारियों ने कहा क‍ि गुरुवार को भूकंप की वजह से क‍िसी प्रकार की कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं है. वहीं, मेयर के अनुसार भूकंप के दौरान लिफ्ट में लोगों के फंसे होने और अन्य छोटी घटनाओं की खबरें प्राप्‍त हुईं थीं.

भूकंप की तीव्रता आंकने को लेकर कोलंबियाई और अमेर‍िकी भूवैज्ञान‍िकों के अलग-अलग दावे क‍िए गए हैं. कोलंबियाई भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई, जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 6.3 बताई है. भूकंप का केंद्र एल कैल्वारियो शहर रहा.

कालंबि‍याई एजेंसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि इसके बाद 5.9 तीव्रता का झटका आया. एएफपी के पत्रकारों ने देखा कि इमारतें हिल गईं और सायरन बजने लगे. भूकंप के झटकों से दहशत में आए हजारों लोग घबराहट में राजधानी की सड़कों पर आ गए और अपने प्रियजनों को फोन करते हुए नजर आए.
ट्व‍िटर पर पोस्‍ट करते हुए राजधानी के मेयर क्लाउडिया लोपेज़ ने एक महिला के आवासीय इमारत की 10वीं मंजिल से खुद को छलांग लगाने की घटना की पुष्‍टि की है और कहा है क‍ि वो शायद तंत्र‍िका व‍िकार की शिकार थी. वहीं मह‍िला की मौत होन की पुष्‍ट‍ि दमकलकर्म‍ियों की ओर से की गई है.

सोशल मीडिया यूजर्स भूकंप के केंद्र के पास स्थित विलाविसेंशियो, बुकारामांगा, तुंजा और इबागु शहरों में भूकंप के झटके महसूस होने की सूचना दी है. मेयर लोपेज़ ने ट्व‍िटर पर चेतावनी दी क‍ि बोगोटा में भूकंप के तेज़ झटके. आइए शांत और सतर्क रहें. कृपया संभावित झटकों के प्रति सभी सावधानियां बरतें. शांति, स्थिरता और सावधानी.

जैसा कि सत्र के वीडियो में देखा जा सकता है जब भूकंप आया तब अमेरिकी राजदूत फ्रांसिस्को पामिएरी बोगोटा के एक होटल में भाषण दे रहे थे. इस सेशन में राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने भी ह‍िस्‍सा ल‍िया था. पामिएरी ने अंग्रेजी में ज़ोर से पूछने के लिए बात करना बंद कर दिया कि क्या भूकंप आया था, फिर मुस्कुराते हुए बोलना शुरू किया. इस दौरान होटल को खाली नहीं कराया गया.

ट्व‍िटर पर कांग्रेस के निचले सदन द्वारा एक वीड‍ियो भी जारी कि‍या गया. इस वीडियो में कांग्रेस भवन की छत का एक ह‍िस्‍सा अलग हो गया, लेकिन क‍िसी को कोई चोट नहीं आई है.

आपदा जोखिम प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय इकाई की ओर से अपडेट क‍िया गया क‍ि विलाविसेंशियो में लैंडस्‍लाइड की सूचना मिली थी, जबकि एल कैल्वारियो में केवल घरों और प्रत‍िष्‍ठानों की व‍िंडों को नुकसान हुआ है. साल 2008 में भी कोलंब‍िया के एल कैल्वारियो शहर में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था ज‍िसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी.

आपदा जोखिम प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय इकाई की ओर से अपडेट क‍िया गया क‍ि विलाविसेंशियो में लैंडस्‍लाइड की सूचना मिली थी, जबकि एल कैल्वारियो में केवल घरों और प्रत‍िष्‍ठानों की व‍िंडों को नुकसान हुआ है. साल 2008 में भी कोलंब‍िया के एल कैल्वारियो शहर में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था ज‍िसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी.

.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button