main slide

कैण्ट पुलिस ने मोबाइल झपटमारी करने वाले दो शातिर स्नेचर्स को किया गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल और स्कूटी बरामद !

लखनऊ -:  पुलिस कमिश्नरेट के कैण्ट थाना क्षेत्र में मोबाइल झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अभियुक्तों के पास से चोरी किया गया एमआई मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है।पुलिस के अनुसार, दिनांक 30 मार्च 2025 को वादी नरेन्द्र सिंह, निवासी कुम्हार मंडी, तेलीबाग, थाना पीजीआई, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो अज्ञात व्यक्ति उनकी जेब से एमआई मोबाइल फोन झपट कर भाग गए।

इस मामले में थाना कैण्ट पर मुकदमा संख्या 035/25 धारा 304/317(2) बीएनएस दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक शिशिर कुमार सिंह को सौंपी गई थी।जांच के क्रम में पुलिस टीम ने सूचना संकलन और निगरानी के आधार पर 10 अप्रैल को लोको चौराहे के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों की पहचान जतिन रावत (20 वर्ष) और आदित्य आर्या (19 वर्ष), दोनों निवासी घसियारी मंडी, तोपखाना बाजार, थाना कैण्ट के रूप में हुई।

पुलिस ने उनके कब्जे से एक एमआई मोबाइल फोन (आईएमईआई नं0-866409033700242 व 866409033700259) और होन्डा स्कूटी (संख्या यूपी 32 पीआर 6298) बरामद की।गिरफ्तार अभियुक्त जतिन रावत पर पूर्व में भी गौतमपल्ली और कैण्ट थाना क्षेत्रों में चोरी और झपटमारी के तीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि आदित्य आर्या के खिलाफ इस झपटमारी से जुड़ा एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बरामद मोबाइल व स्कूटी को जब्त करते हुए मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पूरी कार्यवाही को उपनिरीक्षक शिशिर कुमार सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, किरन पाल, कांस्टेबल उमेश गुप्ता और चमन सिंह की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झपटमारी और लूटपाट की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button