मतदान स्थल बदलने को लेकर तीन निर्दलीय व तीन दलों के प्रत्याशियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन दलित मतदाताओं को धमकाने का लगाया आरोप !
किशनी- नगर पंचायत कुसमरा में मतदान स्थल बदलने को लेकर नया बखेडा शुरू हो गया है। इसके विरोध में एक निर्दलीय तथा सपा,बसपा और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की कि मतदान स्थल को पूर्ववत ही रखा जाय। नगर पंचायत कुसमरा से चेयरमैन पद के लिये चुनाव लड रहे निर्दलीय प्रत्याशी आलोक अग्निहोत्री,दीपिका अग्निहोत्री,राधा गुप्ता, सपा से संजू गुप्ता,बसपा से शिवराम शाक्य तथा आजाद समाज पार्टी से आलोक कुमार सोमवार को अपने समर्थकों के साथ तहसील आये और एसडीएम राम नारायण से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत का गांव नगला भूपति जो वार्ड संख्या दो के अंतर्गत आता है के मतदाता गत कई वर्षों से कन्या प्राथमिक विद्यालय कुसमरा जो कि नगरपंचायत कार्यालय के समीप है पर मतदान करते आये हैं। इस चुनाव में भी आमसहमति से ही नगला भूपति के मतदाताओं के लिये उक्त विद्यालय में मतदान स्थल का निर्धारण किया गया था। इसी के अनुरूप ही मतदाता पर्चियों का बितरण भी बीएलओ द्वारा किया जाचुका है। उनका आरोप है कि कुछ रसूखदार लोगों की प्रार्थना पर मतदान स्थल को बदल कर गांव नगला भूपति में ही कर दिया गया है। आरोप है कि प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद रसूखदारों द्वारा गांव के दलित मतदाताओं को धमकाया जारहा है जिससे उनमें भय व्याप्त हो गया है। उन्होंने अनुरोध किया कि निर्बाध और शान्तिपूर्ण मतदान के लिये मतदान स्थल को कन्या विद्यालय में ही रखा जाय।