
लोकसभा में (cancer) प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने बताया कि साल 2020 में करीब 14 लाख लोगों की कैंसर बीमारी से मौत हुई। साल 2025 में बीमारी 15,69,793 की जिंदगी (cancer) लील लेगी।
दुनिया के 20 फीसदी कैंसर मरीज वर्तमान में भारत से हैं। हर साल 75,000 हजार लोगों की इस बीमारी के कारण मौत होती है। कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग, अनियमित दिनचर्या, धूम्रपान और गुटका-तंबाकू के बढ़ते सेवन के कारण इस बीमारी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।