राज्य

नगरीय निकाय चुनाव(elections) में प्रत्याशी का नामांकन रद्द

उमरिया. एमपी उमरिया जिले में नगरीय निकाय चुनाव (elections) में एक रोचक मामला सामने आया है. यहां पार्षद पद का चुनाव लड़ने जा रही एक महिला प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया. प्रत्याशी आम आदमी पार्टी की हैं. वजह ये है कि उसके घर में शौचालय नहीं है. ये जिले का पहला मामला है जब शौचालय नहीं होने पर किसी अभ्यर्थी का नामांकन रद्द किया गया है. चुनाव अधिकारी का फैसला आते ही आम आदमी पार्टी विरोध में उतर आयी है.

उमरिया जिले में पाली नगर पालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी ने आशा प्रजापति को अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्हें पार्षद पद का टिकट दिया गया था. प्रत्याशी ने खुशी खुशी अपना पर्चा भी भरा लेकिन उनकी खुशी काफूर हो गयी जब उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. अब उनकी पार्टी यानि आम आदमी पार्टी गुस्से में है और विरोध जता रही है.

शपथ पत्र में गलत जानकारी
आशा प्रजापति पाली नगर पालिका में वार्ड नंबर दो से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार थीं. उनके नामांकन दाखिल करते ही दूसरे दलों और उम्मीदवारों ने आपत्ति जताना शुरू कर दिया. उन लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई कि शपथ पत्र में शौचालय को लेकर झूठी जानकारी प्रस्तुत की गई है. ये शिकायत आने के बाद लिहाजा चुनाव अधिकारी ने सुनवाई की. आपत्ति सही पाये जाने पर नामांकन रद्द कर दिया गया. फैसले से नाराज आम आदमी पार्टी इसे साजिश बताया और जिले के कलेक्टर से फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है.

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा नामांकन में जांच के दौरान शौचालय संबंधित जानकारी गलत पाए जाने पर रिटर्निंग ऑफिसर ने ये फैसला लिया है. बहरहाल फैसले से आम आदमी पार्टी नाराज है और इसे विरोधियों की साजिश बता रही है. उसने निर्वाचन जैसे निष्पक्ष कार्य में भेदभाव का आरोप लगाया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button