main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

अतिक्रमण मुक्त सड़कों के लिए चलेगा अभियान

सीतापुर। सड़कों अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। साथ ही एनएचएआई पर अनाधिकृत रूप से बनाए गए अवैध कट को तत्काल बंद किया जाएगा। इस बारे में जिलाधिकारी ने बैठक में दिशा निर्देश जारी किये। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई। डीएम विशाल भारद्वाज ने ब्लैक स्पॉट के संबध में समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग अवशेष स्थलों पर व्यापक सुरक्षात्मक उपाय पूर्ण करें। सिंहपुर मोड़ पर दुर्घटना रोकने के लिये पीडब्लूडी एवं एनएचएआई को व्यापक प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कराया जाए। जिससे कोई भी दुर्घटना होने पर तत्काल सहायता देने के लिए लोग प्रशिक्षित रहें। प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाई जाए। ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। गढ्ढा मुक्त किये जाने के कार्य को समय से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वाहनों में ओवरलोडिंग न हो और वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर अवश्य लगाए जाएं। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिये कि एनएचएआई पर अनाधिकृत रूप से कटों को तत्काल बंद कराया जाए। यदि कोई व्यक्ति पुनरू इसे खोलने का प्रयास करें तो कार्रवाई की जाये। उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये विशेष अभियान चलाए जाएं। गन्ना ढुलान से संबधित ट्रालियां ओवरलोडिंग व ओवरहाईटिंग न करें। पंाच अक्तूबर से प्रारंभ होने वाले द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को भी शासन के निर्देशानुसार व्यापक रूप से मनाये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद, जिला आबकारी अधिकारी एसके दुबे आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button