प्रदूषित पर्यावरण व भूगर्भ जल को बचाने का अभियान , प्रशासनिक हीला हवाली से ग्रामीणों का सब्र टूटा ,19 मई को राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी को देंगे ज्ञापन , किसान संगठन अराजनैतिक भी शिरकत करेगा !
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी )- फतेहपुर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधानसभा के ब्लॉक मलवां के गोधरौली व रावतपुर गांव की सुरसा की तरह मुंहबाऐ विकराल समस्या, प्रदूषित पर्यावरण व भूगर्भ जल को बचाने के लिए हाईवे में गोधरौली स्थित एक गेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की गई। जिसमें दलों को दरकिनार कर सपा, भाजपा, किसान संगठन अराजनैतिक, महिला स्वयं सहायता समूह, समाजसेवियों, प्रबुद्ध जनों ने प्रतिभाग किया। सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित सभी जनों ने एक स्वर से जहर युक्त हुए नैसर्गिक संसाधनों को पुनः विशुद्ध करने की मांग की। पूर्व से आहूत रविवार की बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। प्रदूषण के जहर से परिवार ,आने वाले जल व कल को बचाने की रूपरेखा तैयार की गई। सम्मिलित जनों में संतोष द्विवेदी सपा, रमाकांत त्रिपाठी भाजपा, शैलेंद्र सिंह शैलू, किसान संगठन अराजनैतिक,सेवानिवृत्त सी ओ महेश सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक नंदकिशोर शुक्ला, महेश द्विवेदी, ग्राम प्रधान चंदन दिवाकर, हरमोहन दुबे, दुर्गेश द्विवेदी, मोहनी, शीला सिंह जादौन, निशा मिश्रा ,अंजू सिंह, साधना दिक्षित ,अंजली सिंह, संगीता शुक्ला, उर्मिला अवस्थी अन्य सम्मिलित हुए।