पूरे शहर में अवैध निर्माणों को गिराने का अभियान शुरू

बेंगलुरु । सितंबर (Campaign) की बारिश में शहर में बाढ़ , सड़कों पर इतना पानी कि लोगों को नावों, ट्रैक्टरों और क्रेन में बैठकर ऑफिस जाना पड़ा था। बारिश के चलते पूरे शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर ठप पड़ गया था। बेंगलुरु में इन दिनों डिमोलिशन ड्राइव चल रही है, जिसमें शहर के ड्रेनेज को ब्लॉक करने वाले अवैध निर्माणों (Campaign) को ढहाया जा रहा है। पूरे शहर में प्रशासन ने अवैध निर्माणों को गिराने का अभियान शुरू किया।
अवैध रूप से बनाए गए घरों में लोगों ने नगरपालिका के अधिकारियों से भी अपील की कि वे घर का डिमोलिशन कुछ देर के लिए रोक दें। इसी दौरान एक कपल अपने घर का डिमोलिशन रोकने के लिए बुलडोजर के आगे खड़ा हो गया। और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की धमकी दी। कपल का दावा है कि शहर का प्रशासन उन्हें बेघर करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, पुलिस वाले और पड़ोसी कपल से रिक्वेस्ट करते रहे कि आवेश में आकर कोई कदम न उठाएं।