उत्तर प्रदेश

विवाहिता तथा उसके मायके बालों को घर बुला कर पीटा पुलिस ने छह नामजद तथा एक अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज !

किशनी-  जनपद औरैया के थाना व गांव एरवा कटरा निवासी अनवर अली पुत्र हवीव अली ने पुलिस को दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि उन्होंने अपनी बहिन नसरीन की शादी थानाक्षेत्र के गांव बसैत निवासी निजाम अली पुत्र सुलेमान अली के साथ की थी। आरोप है कि मंगलवार की सुबह उनकी बनि के साथ ससुराल पक्ष के पति निजाम,ससुर सुलेमान पुत्र शेरअली,सास नामालूम,देवर जाकिर,सद्दाम पुत्र प्रेमअली,कल्लू पुत्र बादशाह व अज्ञात लोगों ने उनकी बहिन के साथ गालीगलौज कर जमकर मारपीट की। पीडित ने बताया कि उक्त लोगों ने उनको तथा उनके भाई इवरार के अलाबा उन दोनों की पत्नियों तथा सुभानअली को भी धोखे बसैत बुला लिया और उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर मिलने पर छह नामजद तथा एक अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button