फोन कर मांगी 20 लाख की रंगदारी(extortion)

पश्चिमी चंपारण. बिहार में इन दिनों से जिस तरह से क्राइम में इजाफा हो रहा है, उसको लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. दरअसल बिहार में एक बार फिर से जंगल राजलौटने को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. ताजा मामला बिहार के बेतिया के नरकटियागंज का है, जहां अपराधी बेलगाम चुस्त होकर आए दिन अपराध कर रहे हैं और पुलिस सुस्त बनी हुई नजर आ रही है. तभी तो अपराधियों की हिम्मत फिर से इतनी बढ़ रही है कि रंगदारी(extortion) नहीं देने पर बीच बाजार में अपराधियों ने रेडीमेड व्यवसाई को गोली मार दी. गोली व्यवसाई के पैर में लगी है, जिन्हें इलाज के बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है.
दरअसल अपराधियों ने पुलिस की गश्ती को खुली चुनौती देते हुए नरकटियागंज शहर के बीचो बीच स्थित चिकपट्टी रोड में उस वक्त कपड़ा व्यवसाई किशन बरनवाल को गोली मार दी जब वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे. घात लगाए अपराधियों ने किशन को गोली मारी और शहर के मुख्य सड़क से फरार हो गए, जिसके बाद आनन फानन में घायल को नरकटियागंज पीएचसी लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए बेतिया भेज दिया गय
घायल युवक ने बताया कि उसके पिता से दो दिन पहले अपराधियों ने फोन कर बीस लाख की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी भी दी थी. बता दें, इसी तरह दो दिसम्बर को बीच बाजार में ही अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर सह नगर परिषद के सभापति उम्मीदवार राजेश श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. लेकिन फिर भी पुलिस की गश्ती और पुलिस की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ.