हरिजन जाति छिपा कर कराया बैनामा बिना परमीशन के रजिस्टार को धोखा में रखकर कराली रजिस्ट्री !
मैनपुरी – ( ब्यूरो रिपोर्ट) – जिला की तहसील भोगांव क्षेत्र नगला पाल के निवासी मलिखान सिंह शाक्य ने अपने ही गाँव के सजय पुत्र श्रीपाल जाटव की जाति कहार दर्शा कर गाठा सख्या 534 से 1/2 भाग का रजिस्टार को अन्धेरे में रखते हुए बिना परमीशन के दिनाँक 30-09-2020 को बैनामा करा लिया आपको बताते चले कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि रजिस्ट्री बक्त मौके पर गबाह भी नहीं थे बडे ही शातिर तरीके से ऊदल सिंह पुत्र प्यारेलाल के फर्जी तरीके से हस्ताक्षर बनाए गए , जहाँ तक दूसरा गबाह प्रदीप राठौर के भी हस्ताक्षर सदिग्ध बताए जाते हैं, बताया यह भी गया है कि क्रेता मलिखान फौजी बहुत ही शातिर किस्म का है और दवगी के बल पर अपनी पत्नी राजकुमारी के नाम अवैध रूप से बैनामा करा लिया है अब देखना यह है क्या कार्यालय की मिलीभगत से या फिर क्रेता ने धोखाधड़ी करके बैनामा करा लिया है, यह तो जाचं का विषय है जाच के बाद क्या प्रभावी कार्रवाई होती है या जाचं को दवा कर इतिश्री करा दिया जाएगा