गोरखपुर के अजय को हराकर फतेहपुर के श्री राम विजय महिला पहलवान खुशी बनारस ने नेपाल की नर्मता को हराया पहलवानों का हाथ मिलवा कर कुश्ती की शुरुआत करते अतिथि !!
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर – सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बेती सदात वर्षों से लगातार एक विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है l प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी हजारों की संख्या में दंगल देखने के लिए भीड़ उमड़ी l फतेहपुर जनपद के अलावा गैर जनपदों के पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेच दिखाएं l बरसात होने के बाद भी दंगल देखने वालों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी l ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार ने कुश्ती की पहली जोड़ी गठवारा से बबलू और रुड़की से जावेद गनी को हाथ मिलवा कर शुरू करवाई l जिसमें दोनों पहलवानों की कुश्ती बराबर में हुई l
साडा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नदीमुद्दीन ( पप्पू) मैं अंकित हरियाणा और जावेद गनी जम्मू के हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू करवाई l जिसमें जावेद गनी जम्मू विजय हुए l लतीफपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अश्वनी सिंह ने सूरज हरियाणा एवं काली लड़की के पहलवानों को हाथ मिलवा कर कुश्ती शुरू करवाई l जिसमें रुड़की के पहलवान काली विजय हुए l ग्राम प्रधान महमद पुर नवादा रज्जू यादव एवं कमेटी अध्यक्ष सिराजुद्दीन हसन ने अजय राजस्थान और देवा थापा नेपाल की जोड़ी को हाथ मिलवा कर शुरू करवाई l जिसमें देवा थापा विजय हुए l वहीं महिला जोड़ी में खुशी बनारस और नर्मता नेपाल के बीच बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन हुआ l काफी देर के बाद महिला कुश्ती एक दूसरे को पटकनी देने के लिए प्रयास करते हुए खुशी बनारस विजई हुई l
कोषाध्यक्ष रामू ने अयोध्या से बाबा लारी और पंजाब से विट्ठल की जोड़ी को हाथ मिलवा कर शुरू करवाई l जिसमें बाबा लारी विजय हुए l पूर्व ग्राम प्रधान रामबली ने फतेहपुर से श्री राम और अजय गोरखपुर के बीच जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फतेहपुर के श्री राम पहलवान विजय हुए l दंगल का संचालन राजभवन मिश्रा लामेहटा ने किया l इस मौके पर हसनापुर प्रधान सोनू सिंह, अब्दुल्लापुर घूरी सौरभ सिंह, बेती सादात ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सदा नदीमुद्दीन( पप्पू ), कमेटी अध्यक्ष सिराजुद्दीन हसन, कोषाध्यक्ष रामू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे l