हत्यारोपी को रिमांड पर लाकर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद !
बिछवां – वीते जून माह में एक अधेड़ की उस समय ईंट पत्थर से सिर कुचलकर उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी परचून की दुकान पर लेटा हुआ था। बाद में तीन आरोपी हत्या में लिप्त पाए गए। जिसमें से एक ने न्यायालय में हाजिर हो गया जिसे पुलिस ने रिमांड पर लाकर आला कत्ल बरामद किया। थानाध्यक्ष कपिल वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि वीती 29 ,30 जून की रात्रि में गांव लाहुरीपुर निवासी हाकिम सिंह की अपने परचूनी के खोखे पर उस समय ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी जब वह रात में सो रहे थे।
जिसमें पत्नी जशोदा देवी की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। हत्या की विवेचना में पवन कश्यप पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी लाहुरीपुर, कुलदीप सिंह पुत्र गिरिजा शंकर निवासी वरखेड़ा थाना कुरावली व कम्मो उर्फ तेजपाल पुत्र गंगासहाय निवासी लाहुरीपुर के नाम प्रकाश में आये थे। कम्मो उर्फ तेजपाल न्यायालय में हाजिर हो गया। शनिवार को कम्मो उर्फ तेजपाल को न्यायालय के आदेश पर पुलिस कस्टडी में रिमांड पर लाकर अभियुक्त के द्बारा घटना में प्रयुक्त की गई ईंट खूनां लूदा को अभियुक्त की निशानदेही पर परचून की दुकान के छप्पर के नीचे बिना चिनाई की ईंटों की दीवार से बरामद की।