अपराध
गहने गिरवी रखकर ब्याज वसूलता था कारोबारी !

लखनऊ -: लखनऊ में सर्राफा व्यापारी रूप नारायण सोनी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा. गहने गिरवी रखकर ब्याज वसूलता था कारोबारी. नाबालिग लड़कियों पर बनाता था दबाव, करता था शोषण. लड़कियों ने मौसेरे भाई गोलू और विनय के साथ रची हत्या की साजिश. खाली प्लॉट में बुलाकर ईंट से कूच-कूचकर उतारा मौत के घाट. पुलिस ने 2 नाबालिग बहनों समेत 4 को किया गिरफ्तार. दुबग्गा पुलिस ने लाखों की ज्वैलरी भी बरामद की |