यात्रियों के मना करने के बाद भी निकाली बस
श्योपुर। विजयपुर (pulled out bus) थाना क्षेत्र के ऊंपचा गांव के पास हादसा हुआ। बरसाती नाले में बारिश के कारण बाढ़ आने से पुलिया डूब गई थी। करीब 5 बजे सबलगढ़ से विजयपुर जा रही बस (MP06-P0765) के ड्राइवर ने पुलिया पार करने का प्रयास किया। इसमें बस पानी की तेज धारा में बहकर (pulled out bus) पटल गई।
इधर लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा मौके पर पहुंचे। बस में फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया। उन्होंने पोकलेन बुलाकर बस को सीधा कराया।
हादसे में घायल यात्री ने बताया कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। ड्राइवर ने भुजपेरिया गांव के पास अंग्रेजी शराब पी थी। इसके बाद वह बस चलाने लगा। जब इसे लेकर विरोध किया तो ड्राइवर बहस करने लगा।
बस पलटते ही बच्चे-महिला सहित सभी यात्री चीखने लगे। लोग अपनी जान बचाने के लिए बस की खिड़कियों से निकलने की कोशिश करने लगे। एक पल के लिए तो ऐसा लगा कि अब वह नहीं बचेंगे, लेकिन ऊपर वाले की कृपा रही कि कुछ लोगों ने बस के शीशे तोड़ दिए।