भ्रष्टाचार के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना का अनशन आज 67वे दिन भी रहा जारी !

आज दिनांक 23/ 11/2022 को बुंदेलखंड इंसाफ सेना के अनिश्चितकालीन अनशन पर समाजसेवी श्री रामकरण धुरिया, अपने सम्मानित साथियों के साथ पहुंच कर समर्थन देते हुए कहां की ,आज प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के खंडीय लेखा अधिकारी के भ्रष्टाचार के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना के अनशन को 67 दिन बीत गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी भ्रष्ट अधिकारी का स्थानांतरण जनपद बांदा से नहीं हुआ है, यह बहुत ही अफसोस की बात है, इससे यह साबित होता है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है!
ए एस नोमानी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह संघर्ष के दिन है, हम लोग उस वक्त तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक उक्त भ्रष्ट अधिकारी को जनपद बांदा से हटा न दिया जाए,उस वक्त बुंदेलखंड इंसाफ सेना का अनिश्चितकालीन अनशन चलता रहेगा ! इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, भोले बाबा, बद्री प्रसाद गुप्ता, शिवप्रसाद, सुनील पाल, रामेश्वर कुमार, रजनीश यादव, आर के सोनी, रविंद्र कुमार, विष्णु आदि लोग उपस्थित रहे!