खेल

बुमराह और सिराज ने मैनचेस्टर पर नहीं खेला है एक भी टेस्ट(मैनचेस्टर )

मैनचेस्टर :भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैनचेस्टर    (मैनचेस्टर )  के मैदान पर 23 जुलाई से खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-2 से पीछे है। ऐसे में भारतीय टीम मैनचेस्टर में खेले जाने वाले इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी, जो उनके लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारत के स्क्वॉड में अभी कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके पास इस मैदान पर खेलने का अनुभव नहीं है। आपको बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी इस मैदान पर अब तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है।

बुमराह को एक टेस्ट मैच में मिल चुका है आराम
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने इस सीरीज में अब तक दो मैच खेले हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से उन्हें बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया गया था। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट निकाले थे, वहीं दूसरी पारी में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में फिर से उन्होंने पांच विकेट हॉल लिया, वहीं दूसरी पारी में उन्हें 2 विकेट मिले। इस सीरीज में बुमराह अब तक 12 विकेट ले चुके हैं।

सिराज ने तीन टेस्ट मैच में किया है अच्छा प्रदर्शन
सिराज की बात करें तो उन्होंने अभी तक तीनों मैच खेले हैं। तीन मैचों में उन्होंने कुल 13 विकेट हासिल किए हैं। लीड्स टेस्ट मैच में वह सिर्फ 2 विकेट ले पाए थे, लेकिन बार्मिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 7 विकेट निकाले थे। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर वह सिर्फ 4 विकेट ले पाए। लेकिन बुमराह और सिराज ने मैनचेस्टर में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में ये दोनों गेंदबाज अगले टेस्ट मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं ये कह पाना मुश्किल है।

सिर्फ रवींद्र जडेजा ही कर पाए हैं ऐसा
भारत की मौजूदा टीम की बात करें तो वहां सिर्फ एक गेंदबाज ऐसा है जिसने मैनचेस्टर में विकेट लिया हो। वो गेंदबाज रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा ने इस मैदान पर 2014 में खेले गए टेस्ट मैच में एक विकेट लिया था। उनके अलावा भारत की मौजूदा टीम में कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं है जिसने यहां विकेट हासिल किया हो।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button