उत्तर प्रदेश के स्कूल में गुंडई

फर्रुखाबाद (Ihooliganism) के ब्लॉक नवाबगंज के गांव में मां पीताम्बरा एजुकेशन सेवा समिति स्थित है. जहां कक्षा नौ की एक छात्रा ने स्कूल के प्रधानाचार्य निवासी पर अभद्रता करने, भद्दी-भद्दी गालियां देने, दो चोटी ना करके आने पर बाल काटने का आरोप लगाया है. प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि वो बड़ी-बड़ी लड़कियों को कमरे में बंद करके मारपीट (Ihooliganism) करते हैं.
गंदी-गंदी गालियां देकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. छात्रा ने जिलाधिकारी, महिला थाने से लेकर पुलिस के अधिकारियों से शिकायत की है. स्कूल की मान्यता कक्षा एक से कक्षा 8 तक की है. उसने बताया कि एक ही कैम्पस में बिना मान्यता प्राप्त किए कक्षा 12 तक की संचालित हो रहा है. छात्रा ने महिला थाने में पुलिस से शिकायत की है. छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक दबंग है जिसके कारण पुलिस कोई भी कार्रवाई करने से बच रही है.