लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में गुंडई
लखनऊ ।लखनऊ (hooliganism) के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुंडई (hooliganism) का मामला सामने आया है। कृष्णानगर इलाके के मोहल्ले में दो बाइक सवार 6 दबंगों ने घर के बाहर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने वाला युवक खुद का नाम इमरान खान बताकर वहां से फरार हो जाता है। हसनगंज इलाके में बाइक की टक्कर होने से दो गुटों में बवाल हो गया।
आधी रात को सड़क जाम हो गया। दोनों गुटों के बीच में जमकर पथराव हुआ, जिसमें 6 लोग घायल हैं।बवाल इतना बढ़ गया कि डालीगंज में लंबा जाम लग गया। आधी रात को पुलिस ने किसी तरीके से हालात पर काबू पाया। फिलहाल आधा दर्जन युवकों को दोनों तरफ से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रविवार रात को दो गुटों में बीच सड़क पर गाड़ी लड़ने को लेकर शुरू हुए बवाल के बाद मामला तूल पकड़ लिया। दोनों तरफ से करीब एक- एक दर्जन लोग पहुंचे और आपस में भिड़ गए। हसनगंज थाना क्षेत्र के चंद कदम की दूरी पर डालीगंज पुल पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।
रविवार की शाम दो बाइक सवार छह युवकों ने कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के वीवीआईपी इलाके में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। VVIP कॉलोनी गीतापल्ली क्षेत्र में हुए इस मामले का वीडियो सामने आया है।वीडियो में दो बाइक सवार छह युवक एक युवक के कॉलर पकड़कर पहले उसे से गाली गलौज करते हैं। फिर उसकी पिटाई करने लगते हैं, लेकिन वहां पर स्थानीय लोगों के विरोध करने पर वह भाग जाते हैं।