पत्रकार के साथ दबंग ने की मारपीट
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):कुरावली क्षेत्र में कवरेज करने गए पत्रकार को दबंग ने घेरा और कर दी मारपीट। पीड़ित पत्रकार ने कुरावली थाने में तहरीर देते हुए की कार्यवाही की मांग।
कुरावली पुलिस ने शांतिभंग में एक युवक किया गिरफ्तार
मैनपुरी जनपद के कुरावली थाने क्षेत्र ग्राम सिरसा में दीपक कुमार पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी ग्राम जमलापुर, कुरावली को सन्त कुमार कठेरिया पुत्र बुलकीराम निवासी सिरसा ने समाचार कवरेज के दौरान घेर लिया और मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत दीपक कुमार द्वारा कुरावली थाने में करते हुए बताया कि समाचार कवरेज के लिए ग्राम सिरसा गया था जहा एक युवक द्वारा फासी का प्रकरण सामने आया था। गांव में कवरेज को लेकर दबंग संत कुमार कठेरिया पुत्र बुलकीराम निवासी सिरसा ने अभद्रता की जिसका मेने विरोध किया तो मुझे गांव के बाहर घेर लिया और मारपीट कर दी।
दीपक कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की। तो वही कुरावली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है।