दबंगों ने श्मशान की जमीन पर कब्जे का प्रयास कर भाजपा नेता पर किया हमला ,चार नामजद दो अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज !
मैनपुरी- किशनी- थाना क्षेत्र के बंसरमऊ में दबंगो ने राजस्व अभिलेखों में दर्ज श्मशान पर कब्जा करने का प्रयास किया।विरोध करने पर भाजपा नेता पर हमला कर दिया।पुलिस ने चार नामजद व दो अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है | थाना क्षेत्र के बंसरमऊ में गाटा संख्या 268 पर खतौनी में श्मशान के रूप में दर्ज है।भाजपा नेता अभिनव चौहान उर्फ शेखर के पूर्वजों का अंतिम संस्कार वहीं होता है।तीन दिन पूर्व 25 जुलाई को गांव के ही गयादीन पुत्र भग्गू,निगम सिंह,कुलदीप व मेघनाथ पुत्रगण गंगादीन सहित दो अज्ञात महिलाओं ने श्मशान पर बने समाधि स्थलों को फावड़े से खोदकर अपने खेत में शामिल करने का प्रयास किया।भाजपा नेता शेखर चौहान के मौके पर पहुंचने पर दबंगों ने हमला कर दिया।शेखर चौहान ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और डायल 112 और रामनगर चौकी इंचार्ज को सूचना दी।पुलिस के पहुंचने पर आरोपी वहां से भाग गए।भाजपा नेता शेखर चौहान की मां रामबेटी पत्नी शिवप्रताप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।