उत्तर प्रदेश

मुस्कान टॉवर पर चलेगा बुलडोजर

सुल्तानपुर । सरकारी राशन (bulldozer) की कालाबाजारी करके संपत्ति बनाने वाले मोहम्मद अली की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसके अतिरिक्त गोराबारिक में 19, सरैया में 14, दरियापुर में 11, घोघरा में 1, मेजरगंज में 1, अमहट में 2, गभड़िया में 3, छरौली में 1 बैनामा उसने पत्नी व पुत्रों के नाम पर करवाया है।

शहर के माल गोदाम रोड बनी उसकी पांच मंजिला बिल्डिंग “मुस्कान टॉवर” पर किसी समय भी बुलडोजर (bulldozer) चल सकता है। DM रवीश गुप्ता द्वारा कराई गई जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि विनियमित क्षेत्र से पास नक्शे के आधार पर बिल्डिंग का निर्माण नहीं हुआ है। इससे पहले SDM सदर कोर्ट से दो बार बिल्डिंग गिराए जाने का आदेश हो चुका है।

अग्निशमन विभाग लगातार इन मानकों को पूरा करने के लिए नोटिस देता रहा, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया। तत्कालीन SDM रतिभान वर्मा ने 20 मई 2016 को मुस्कान टावर को धराशाई करने का निर्देश दिया था जिसे दबा दिया गया था। 31 मई 2022 को SDM सीपी पाठक ने नोटिस दिया तो मोहम्मद अली DM कोर्ट में अपील में पहुंच गया था।

यही नहीं बेसमेंट से लेकर पांच मंजिल का नक्शा पास कराया गया था। जबकि मौके पर विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता द्वारा जो वीडियोग्राफी कराई गई है उसमें लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर से पांच मंजिल तक जा रही है। यानी नक्शा पास कुछ हुआ और इमारत बनाई कुछ गई। इस सब दोष के आधार पर डीएम ने अपील को निरस्त कर दिया है।

मोहम्मद अली के विरुद्ध इश्तियाक नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत की है। उसने आरोप लगाया है कि मोहम्मद अली कोटेदार है। उसने कई ट्रेडिंग व ट्रांसपोर्ट कंपनियां बना रखी है। अब तक उसने खाद्य एंव रसद विभाग को करोड़ों का चूना लगाते हुए 70 बैनामा करा रखा है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 200 करोड़ के आसपास है। इसमें परिवार के सदस्यों के अलावा उसने दलितों के नाम पर भी बैनामा करवाया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button