main slide

कुकरैल रिवरफ्रंट के किए दो किमी के दायरे में आने वाले 1000 मकानों पर चलेगा बुलडोजर !

लखनऊ – लखनऊ के कुकरैल रिवरफ्रंट के दायरे में रहीमनगर, खुर्रमनगर, इंद्रप्रस्थनगर, पंतनगर व अबरारनगर के करीब एक हजार मकान आएंगे। वन विभाग की जमीन के समानांतर करीब 2 किमी की पट्टी में चल रहा सिंचाई विभाग का सर्वे बुधवार को पूरा हो गया। मकानों को चिह्नित कर उनपर लाल निशान लगा दिए गए। इन मकानों पर अब बुलडोजर चलेंगे। चिह्नित अवैध मकानों के मालिकों का लखनऊ विकास प्राधिकरण ब्योरा दर्ज करेगा।

https://www.facebook.com/61556421666334/videos/869090975270442

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button