लव जिहादी के घर फिर बुलडोजर एक्शन, मकान हुआ धराशाई
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर – मामले के सह अभियुक्त भाई और पिता ने भी कोर्ट में किया सरेंडर एक बार फिर लव जिहादी के बचे हुए घर का बाबा का बुलडोजर गरजा और मकान को धराशाई कर दिया l इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ जिले का प्रशासनिक अमला मौजूद रहा l सुरक्षा के लिहाज से आसपास का इलाका छावनी में तब्दील रहा l बीते दिनों राधा नगर कोतवाली क्षेत्र के उमरी गांव की रहने वाली 19 वर्षीय किरण 22 जून को बिंदकी कोतवाली के फरीदपुर गांव में स्थित अक्सा मैरिज हॉल में रिश्तेदारी के शादी समारोह में गई थी l जहां से देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वाला गंज निवासी सिकंदर उर्फ सोनू ने उसे बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया l इसके बाद आरोपी ने हिंदू युवती को बुरी तरह कुचल दिया था l युवती की 26 जून को इलाज के दौरान कानपुर हैलट में मौत हो गई थी l मौत के बाद से हिंदू संगठनों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार की मांग कर रहे थे l पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी सिकंदर रूप सोनू को 25 जून को ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है l वही मामले में उसके भाई छोटू घोसी और पिता इस्लाम घोसी को पुलिस ने से अभियुक्त बनाया था l
बीते दिनों आरोपी के घर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शहर के ज्वालागंज स्थित उसके मकान पर बुलडोजर चलवा कर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त करवा दिया था l उधर, शब्दों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आला अधिकारियों ने टीम का गठन किया था l लेकिन सोमवार को पुलिस को चकमा देकर मुख्य आरोपी सिकंदर के भाई और पिता ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया l इसके बाद मंगलवार को प्रशासन ने एक बार फिर से लव जिहाद के आरोपी के बचे हुए मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया l इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ एसडीएम सदर अवधेश निगम व नायब तहसीलदार विकास पांडे के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे l