बुग्गी से अवैध खनन बना भयानक झगड़े का कारण
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
बहादराबाद , हरिव्दार ! माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार व्दारा शख्ती से खनन पर रोक लगाने के निर्देशों को धता बताकर हरिव्दार में अनवरत होने वाले खनन के पीछे का रहस्य सभी के सामने ऐक पेंचीदा सवाल बना हुआ है!
अपने खेत से रेत की बुग्गी निकालने से मना करने पर दो सगे भाइयो पर एक दर्जन लोगों ने मिलकर धार दार हत्यारों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिन्हें मोके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया । जिनमे से एक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।घायल भाइयो के पिता ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। बुधवार को हाइवे पर स्थित महिंद्रा माइटी शोरूम के पीछे पीड़ित पक्ष विक्रम सिंह का खेत है। जिसमे धान की फसल लगाई गई है।विक्रम सिंह ने बताया की आरोपी बूगी द्वारा नदी से रेत का खनन करते है एवं रेत से भरी बूगी हमारे खेत से निकालते है ।जिससे फसल बर्बाद होती है। सुबह विक्रम सिंह के खेत से नसीर व उसका पुत्र रेत की बुगी निकाल रहे था जिसका विक्रम सिंह और उसके पुत्रो ने विरोध किया ।जिस पर दोनों पक्षो में गाली गलौच हो गयी।गंदी गंदी गाली देने लगे । उस वक्त नसीर और उसका पुत्र वहां से चले गए।। उसके कुछ देर बाद जब विक्रम और उसके पुत्र पशुओं के लिए चारा लेकर अपने ट्रेक्टर से घर अतमलपुर बोंगला आ रहे थे तो महिंदर शोरूम के पास नसीर,साजिद,आरिफ,राशिद नाजिम पुत्रगण नसीर व रईस पुत्र निसार सहित दर्जन भर अज्ञात लोगों ने हमारा ट्रेक्टर रुकवा कर विकम के पुत्रो राजेश व आदेश पर लाठी डंडो,सटीक व धार दार हथियारों से हमला कर दिया।। झगड़े कक शोर सुनकर शो रम में काम कर रहे लोग मौके पर दौड़ कर आए । उन्होंने हमलावरों से विक्रम के पुत्रो को बचाया। हमले विकम के दोनों पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जीने नजदीक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक।उपचार किया घटना की सुचना पर मोके पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।गया।उनमे एक कि स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।पीडितो के पिता विक्रम सिंह की तहरीर पर नसीर, साजिद आरिफ राशिद पुत्रगण नसीर , रईस पुत्र निसार और आठ अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।।थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि पुलिस को दो पक्षों के झगड़े की सूचना मिली थी पुलिस तत्काल मोके पर पहुंची व घायलों को जिला अस्पताल भेजा पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है उन्होंने बताया कि एक आरोपी साजिद पुत्र नसीर को गिरफ्तार कर लिया गया और बाकी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं उनकी गिरफ्तारी भी जल्दी ही कर ली जाएगी।