main slideउत्तर प्रदेश
ट्रेक्टर के नीचे आने से भैस की टूटी टांग, पीड़िता ने दी मामले की तहरीर
बिछवां:– थाना क्षेत्र के गांव धारापुर में खरंजे पर बंधी भैस की टांग ट्रेक्टर के टायर के नीचे आने से टूट गई है। जिसके चलते भैस गंभीर रूप से घायल हो गई मामले की तहरीर पीड़िता ने थाना पुलिस को दी है। थाना क्षेत्र के गांव धारापुर निवासी रामा देवी पत्नी पृथ्वी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार को उसकी भैस घर के बाहर खरंजे पर बंधी हुई थी। तभी 11 बजे के करीब गांव निवासी नेत्रपाल पुत्र धुरी सिंह ट्रेक्टर लेकर आया जिसने भैस के टांग के ऊपर ट्रेक्टर का पहिया चढ़ा दिया जिससे पीड़िता की भैंस घायल हो गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।