राज्य

किशनी में बौद्ध भिक्षुओं का तीन माह का वर्षावास शुरू!

किशनी – नगर पंचायत के गांव खड़ेपुर स्थित बौद्ध वाटिका में तीन माह के लिये बौद्ध भिक्षुओं द्वारा वर्षावास प्रारम्भ किया गया है। सोमवार को गांव खडेपुर स्थित बौद्ध वाटिका में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा तीन माह का वर्षावास प्रारम्भ कर दिया गया है। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बौद्धवाटिका स्थित बौद्धप्रतिमा पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर पहुंचे बौद्ध भिक्षु दण्डपाणि ने बताया कि वरसात के दिनों में कीट पतंगे ज्यादा संख्या में बाहर निकलते हैं।

इस मौसम में उनके द्वारा जाने या अनजाने में कोई हिंसा अथवा किसी जीव की हत्या न हो जाय इसलिये वह एक ही स्थान पर बैठ कर धर्म चर्चा करेंगे और सर्वसमाज की भलाई के लिये ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। उन्होंने बताया कि भगवान गौतम बुद्ध भी प्रतिवर्ष आज के दिन से ही वर्षावास शुरू किया करते थे। इस मौके पर बौद्ध भिक्षुओं में विहाराधीस धम्ममित्र,करूणाशील,शीलप्रभाकर,शीलरतन,संघरक्षति,धम्मप्रकाश,आनन्दशील आदि थे। इसके अलाबा बौद्ध विकास मंच के अध्यक्ष भूपसिंह तथा मंच की ओर से होरीलाल शाक्य,लालसिंह,गुरूदयाल,रजत,प्रमोद,सत्यवीर,विपिन,राकेश शाक्य तथा भाजपा नेता उमाकान्त यादव भी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button