बौद्धधर्म गुरु दलाईलामा का बोधगया प्रवास

गया । बौद्धधर्म (Bodh Gaya Travels) गुरु दलाईलामा का आगमन चार सप्ताह प्रवास करेंगे। विभिन्न देशों के करीब एक लाख श्रद्धालुओं (Bodh Gaya Travels) के टीचिंग सुनने के लिए आने की सूचना है। बोधगया में बिजली, पानी, साफ-सफाई, यातायात, प्रसाधन के साथ ही सुरक्षा के मसले पर प्लान तैयार किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसएसपी बीटीएमसी कार्यालय के पास स्थित गोलंबर व महाबोधि मंदिर के प्रवेश मार्ग पर अत्याधिक संख्या में दो पहिया वाहन का पड़ाव देखा गया है।
http://साइक्लोन मैंडूस के असर से मध्यप्रदेश में सबसे ठंडा दिन
डीएम के बोधगया के कालचक्र मैदान क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था आदेश से की जा रही है। रोशनी की कमी और खामियों की नियमित जांच करने का जिम्मेदारी एसडीएम और एसडीपीओ बोधगया को दी गई है।
बोधगया आने वाले सभी प्रकार के वाहनों की सुरक्षा के लिहाज से जांच सख्ती से की जाएगी। दलाई लामा आगमन के दौरान सीएचसी को अलर्ट मोड में रहने की हिदायत दी गई है।