main slideअपराध

ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहे बीटेक के छात्र की ट्रेन से कटकर मौत !

कानपुर – कानपुर के मंधना में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक से सटकर चल रहे एक इंजीनियरिंग के छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मौके से ईयरफोन भी बरामद हुआ। घाटमपुर के बमरौली निवासी राजेंद्र प्रसाद का बेटा विकास कुमार गौतम (23) मंधना स्थित एक निजी कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था। बिठूर इंस्पेक्टर के मुताबिक रविवार सुबह करीब 11 बजे विकास बाल कटवाने के लिए हॉस्टल से निकला था। वह पटरी के किनारे-किनारे पैदल चलने लगा। तभी छपरा एक्सप्रेस वहां से गुजरी, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

इंस्पेक्टर के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक कान में ईयरफोन लगाए हुए था। जब उन्होंने ट्रेन आते देखी तो वह चिल्लाते रहे थे लेकिन उसने नहीं सुना। चंद पल में उसकी जान चली गई। परिवार में माता-पिता व दो भाई हिमांशु व राज बाबू हैं।

सावधानी बरतें

  • – रेलवे ट्रैक किनारे चलने से बचें।
  • – रेल फाटक बंद होने पर क्रॉसिंग पार न करें।
  • – सड़क पर, रेलवे ट्रैक किनारे चलने व क्रॉसिंग पार करते वक्त ईयरफोन का इस्तेमाल न करें।
  • – वाहन चलाते वक्त भी ईयरफोन का इस्तेमाल न करें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button