main slideब्रेकिंग न्यूज़

बसपा सुप्रीमो ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, जातवादी द्वेष की राजनीति करना सपा का स्वभाव

UP:समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच जुबानी जंग कोई नई बात नहीं है. ऐसे में अब एक बार फिर बसपा प्रमुख मायावती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है. दरअसल सोमवार को सपा नेता स्वामी प्रसाद के द्वारा काशीराम प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में दिए गए बयान के बाद उन पर मुकदमा दर्ज हो गया है मायावती ने कहा कि ष्सपा प्रमुख की मौजूदगी में लगाए मुलायम.कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्रीराम नारे को लेकर रामचरित मानस विवाद वाले सपा नेता पर मुकदमा होने की खबर आज सुर्खि़यों में है, वास्तव में यूपी के विकास और जनहित के बजाय जातिवादी द्वेष और अनर्गल मुद्दों की राजनीति करना सपा का स्वभाव रहा है. मायवती ने कहा कि इसी क्रम में उस दौरान अयोध्या, श्रीराम मन्दिर व अपरकास्ट समाज आदि से सम्बंधित जिन नारों को प्रचारित किया गया था वे बीएसपी को बदनाम करने की सपा की शरारत और सोची.समझी साजिश थी. इतना ही नहीं बसपा प्रमुख ने निशाना साधते हुए कहा कि, यह हकीकत लोगों के सामने पूरी तरह आती रही है कि वर्ष 1993 में कांशीराम जी ने सपा.बसपा गठबंधन मिशनरी भावना के तहत बनाई थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button