Lucknow:बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिहार में सरकारी सेवकों की हत्या कानून में बदलाव को लेकर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि यह कानून बाहुबली नेता आनंद मोहन को रिहा करने के लिए बदला गया है. ऐसा करके नीतीश कुमार ने अच्छा नहीं किया. उन्होंने कहा कि बाहुबली नेता आनंद मोहन ने तेलंगाना के दलित समाज से आने वाले बेहद ईमानदार आईएएस जी कृष्णैया की निर्दयता से हत्या की थी.बसपा सुप्रीमो ने इस संबंध में ट्वीट किया है. लिखा है कि बिहार की कई सरकारों के लिए बाहुबली आनन्द मोहन मजबूरी रहे हैं.बता दें कि डीएम हत्याकांड में सजा काट रहे बाहुबली नेता आनंद मोहन इस समय 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर हैं.