अपराध

BSF ने मेघालय में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास 7 बांग्लादेशियों को पकड़ा, दो भारतीय मददगार हिरासत में !

शिलांग  – (मेघालय)  – बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने मेघालय पुलिस की मदद से 10 अगस्त को एक सुनियोजित अभियान चलाकर एक पुलिस चौकी पर दो भारतीय मददगारों के साथ सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।बीएसएफ ने रविवार को एक बयान में जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश में चल रही हिंसा और अशांति को देखते हुए बीएसएफ मेघालय ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

बीएसएफ ने कहा कि भारतीय मददगारों के साथ पकड़े गए सभी अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस को सौंप दिया गया है।

इससे पहले बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाल ही में एक अभियान में दो तस्करों को पकड़ा था। बीएसएफ ने तस्करों से मवेशी और फेनीडिल की बोतलें जब्त की थीं।

  • बीएसएफ ने प्रवासियों को पुलिस को सौंपा
  • भारत आने की कोशिश में 11 बांग्लादेशी पकड़े गए
बीएसएफ ने प्रवासियों को पुलिस को सौंपा

बीएसएफ ने कहा कि भारतीय मददगारों के साथ पकड़े गए सभी अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस को सौंप दिया गया है। इससे पहले बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाल ही में एक अभियान में दो तस्करों को पकड़ा था। बीएसएफ ने तस्करों से मवेशी और फेनीडिल की बोतलें जब्त की थीं।

भारत आने की कोशिश में 11 बांग्लादेशी पकड़े गए

इसके साथ ही बीएसएफ ने भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को भी पकड़ा है। इसमें बंगाल और त्रिपुरा बॉर्डर से दो-दो और मेघालय-बांग्लादेश बॉर्डर से सात।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button