uncategrized

बीएससी के छात्र ने नहर में लगाई छलांग,मौत, शव की तलाश जारी। एयर फोर्स में आ गया था। नंबर,कॉल लेटर नही हुआ था प्राप्त !

घिरोर – बीएससी के छात्र ने स्कूटी खड़ी कर नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पीछे बाइक पर आ रहे लोगो ने नहर में कूदकर बचाने का प्रयास किया। लेकिन बचा नही सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी को कब्जा में लेकर परिजनों को सूचना दी। जिसके वाद शव की तलाश जारी है। मौत की सूचना मिलने के वाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थाना दन्नाहार क्षेत्र के नगला कुंजी बम्हौरी निवासी अरुण कुमार 20 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार फौजी फिलहाल घिरोर में निवास कर रहा था। बुधवार दोपहर को स्कूटी से सवार होकर दन्नाहार कानपुर लोअर गंगा नहर पुल के समीप स्कूटी खड़ी कर छलांग लगा दी। जव तक राहगीरों ने देखा तब तक उसकी डूब कर मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी कब्जा में लेकर परिजनों को सूचना दी जिसके वाद शव को खोजने के लिऐ प्रयास जारी है। लेकिन खबर लिखने तक शव नही बरामद हुआ था।

बीएससी की परीक्षा देने लखनऊ से आया था छात्र।

मृतक युवक अरुण कुमार लखनऊ में रहकर अपनी छोटी बहन दीक्षा के साथ रहकर बी एस सी की पढाई कर रहा था। मैनपुरी परीक्षा देने आया था। बुधवार दोपहर लगभग 11 बजे घिरोर अपने घर से फोन पर बात होने के वाद स्कूटी लेकर दन्नाहार पहुंचा जहां नहर में कूद कर जान दे दी। वही ग्रामीणों की माने तो युवक का एअर फोर्स में नंबर आ चुका था। लेकिन अभी तक कॉल लेटर न मिलने के कारण अपनी पढाई कर रहा था।

दो वर्ष का छोड़ कर मां हो चुकी थी विदा –अरूण कुमार की लगभग 2 वर्ष की उम्र थी।और बहन दीक्षा एक बर्ष थी उसी समय मां ने बीमारी के चलते आत्महत्या कर जान दे दी थी। उसके बार पिता ने दूसरी शादी ममता के साथ कर ली थी। जिसके एक बरूण पुत्र है। दन्नाहार नहर पर लोगो शव को तलास में खड़े ग्रामीण,

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button