जनपद स्तरीय सीएमएस प्रशिक्षण पूर्ण होने पर मास्टर ट्रेनर्स को बीएसए नें दिए प्रमाण पत्र
उरई, जालौन। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में सोमवार को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए ब्लॉक के मास्टर ट्रेनर्स को एक दिवसीय प्रशिक्षित किया गया। सर्वप्रथम जिला समन्वयक प्रशिक्षण विश्वनाथ दुबे और जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा श्याम जी गुप्ता ने प्रशिक्षण का आरंभ किया। जबकि संदर्भदाता के रूप में एआरपी देवेंद्र यादव और एआरपी हरिओम द्विवेदी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान एसएमसी के गठन और दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही विद्यालयों में सदस्यो की सहभागिता को बढ़ाने के लिए बताया गया। इस अवसर पर समस्त ब्लॉकों के चार चार मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया। अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि हम सभी को विद्यालयों में एसएमसी की सहभागिता को सक्रिय करना होगा ताकि शिक्षा के क्षेत्र में अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित हो सकें। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा वितरित किया गए।