बी. एस.ए ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडीयो को किया सम्मानित !
जौनपुर..25 जुलाई . बेसिक शिक्षा विभाग में सत्र 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित 25 जुलाई को विगत सत्र 2023 में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता .में जनपद जौनपुर के 25 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित किया था उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए 25 जुलाई 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल द्वारा ट्रैक सूट एवं खेल किट देकर सम्मानित किया गया। । इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खेलकूद प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है बल्कि खेल में योग्यता के आधार पर खिलाड़ियों को नौकरी भी प्रदान की जाती है उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार करने के लिए रवि चंद्र यादव जिला व्यायाम शिक्षक तथा राकेश कुमार यादव, रमेश चंद यादव एवं सुरेश कुमार ब्लॉक व्यायाम शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
विजेता खिलाड़ियों में मड़ियाहूं, रामनगर, सुइथाकला तथा जलालपुर विकास खंडों के खिलाड़ी रहे।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला एवं डॉ० अविनाश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं ने भी विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। इस अवसर पर धीरज कुमार यादव, राजू सिंह विंध्यवासिनी उपाध्याय,