main slideउत्तर प्रदेश

भूमि विवाद में लाठी के प्रहार से युवक की निर्मम हत्या,परिजनो मे मचा कोहराम !

जौनपुर- जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के अमावांकला गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली खबर के अनुसार उक्त गांव निवासी 45 वर्षीय अशोक पाल पुत्र राम प्यारे पाल का पड़ोस के राम जीत पाल से काफी दिनों से आबादी की भूमि को लेकर विवाद चल रहा था, उसी विवादित जमीन पर पानी बहने को लेकर बुधवार की सुबह फिर से विवाद हो गया। मारपीट में लाठी के प्रहार से अशोक को गम्भीर चोट लग गयी जिससे वह बेहोश हो गया, आनन फानन मे लोग उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले गये, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर लगते हीं परिवार में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर, मामले की जांच शुरू कर दी। युवक की मौत से उसके तीन पुत्री और एक पुत्र के सिर से पिता का साया छिन गया। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से पुरे गांव सन्नाटा पसरा हुआ है। इलाकाई पुलिस शान्ति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतया सतर्क है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button