समझौते के पैसे मांगने पर जीजा ने साले की जमकर की धुनाई,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
किशनी- अरमान पुत्र सुकुर खान निवासी हसनपुर थाना सकरावा जनपद कन्नौज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बहन नाजिश जिसकी शादी दिवंहपुर साहनी निवासी मोनिस खान के साथ हुई थी।उनकी बहन को मोनिश खान तथा उनके परिवरीजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इसके बाद उनकी बहन ने अपने ससुराल जनों के खिलाफ थाने पर शिकायत की। बाद में 22 जनवरी को दोनों पक्षों में समझौता हुआ जिसमें शादी के समय स्त्री धन के रूप में दिए गए ₹130000 रुपए वापस देने की बात तय हुई थी।
उन्होंने बताया कि उनको ₹ 64000 मिल गए थे। 4 फरवरी को समय 11:00 बजे वह अपने पैसे और जेवर मांगने अपनी बहन के साथ मोनिश खां के घर गए तो बबलू,इदरीश,मोनिश खान पुत्र कल्लन खान का निवासीगण दिवंहपुर साहनी ने उनको और उनकी बहन को कमरे में बंद कर मारपीट की और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।