ईरान में आयोजित एशियन वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में कांस्य पदक

करनाल । हरियाणा (bronze medal) के करनाल जिले के गांव पोपड़ा का छोरा शेखर टूरन ईरान में छा गया । अपनी मेहनत और काबिलियत के बलबूते शेखर का चयन भारत की वॉलीबॉल अंडर-18 टीम में हुआ और आज ईरान में भारत की टीम को कांस्य पदक (bronze medal) दिलाया है। कांस्य पदक आने पर गांव में खुशी का माहौल है।
अंडर-18 वॉलीबॉल की भारतीय टीम में कुछ दिन पहले उसका चयन हुआ था और अब भारत की टीम ईरान (तेहरान) में आयोजित एशियन वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीती है। 28-29 अगस्त को भारतीय टीम भारत वापसी करेगी और करनाल पहुंचने पर शेखर का शानदार स्वागत किया जाएगा।
उसके बाद 18 अगस्त को कोरिया के साथ मुकाबले में भी एकतरफा जीत भारत की टीम ने हासिल की। वहीं 20 अगस्त की शाम को हुए चीनी ताइपे की टीम को कांटे की टक्कर दी और चीनी ताइपे टीम को हराकर सेमीफाइनल क्वालीफाई किया था।
सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबला ईरान की टीम के साथ हुआ, जिसमें ईरान की टीम ने भारतीय टीम को हरा दिया। वहीं सोमवार शाम को चैम्पियनशिप में कांस्य पदक के लिए कोरिया की टीम के साथ भारत की टीम का मुकाबला हुआ, जिसमें भारत की टीम ने कोरिया को हराकर कांस्य पदक पर अपना कब्जा किया।
अब 2010 के बाद पहली बार भारत की टीम ने चीनी ताइपे को हराकर सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया। भारतीय टीम की इस जीत से 2023 में अंडर-19 वॉलीबॉल विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने में मदद मिलेगी।