उत्तर प्रदेश

मकान में लगे 10 तालों को तोड़ा, सोने के जेवरात पर हाथ साफ

सहारनपुर । सहारनपुर (clean hands) में मोबाइल फोन कारोबारी विशू बजाज के घर को चोरों ने खंगाल दिया। चोरों ने पहले मकान में लगे 10 तालों को तोड़ा और फिर 15.50 लाख की नकदी और 15 लाख कीमत के सोने के जेवरात पर हाथ साफ (clean hands) कर दिया। एसपी सिटी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। चोरों को पकड़ने के लिए तीन पुलिस टीमों को लगाया गया है।

जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। एसपी सिटी राजेश कुमार सहित फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। घटना सिटी कोतवाली के मोहल्ला न्यू गोपाल नगर की है। रास्ते में विशू की पत्नी से घर की चॉबी का गुच्छा गुम हो गया। वह घर लौटे, लेकिन चॉबियां खोने की वजह से घर के अंदर नहीं जा सके।

देर रात वह मुख्य गेट पर एक और ताला लगाकर गोविंद नगर स्थित अपने ससुराल चले गए। पीड़ित विशू बजाज का कहना है कि उसने कुछ दिन पहले ही यह मकान बेच दिया था। जिसकी यह रकम घर में रखी थी। जबकि दो अंगूठी और एक सोने की चेन घर में पड़ी मिली है। लेकिन अन्य जेवरात गायब है।

एसपी सिटी राजेश कुमार और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मकान का मुआयना किया। मोबाइल कारोबारी विशू बजाज मोबाइल फोन कारोबारी है। श्रीराम चौक के पास उनकी शॉप है। जन्माष्टमी पर्व पर शहर में लगी झांकियां को देखने के लिए परिवार सहित निकले थे। घर पर करीब 10 ताले लगाए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button