मनोरंजन

शादी से पहले तोड़ी सगाई, दूसरे रिश्ते relationshipमें भी आई खटास;

नई दिल्ली. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की जिंदगी भी किसी फिल्म स्टोरी ने कम नहीं है, खासकर उनकी लव स्टोरी. उनकी जिंदगी relationshipमें कई प्यार आए, और किसी भी रिश्तों को एक्ट्रेस ने सीक्रेट नहीं रखा और आखिरकार उन्होंने राहुल नागल से शादी रचाई. तो आइए, जानते हैं आज राहुल से पहले श्रद्धा के नाम किन-किन के साथ जुड़ चुके हैं.मशहूर टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में ‘प्रीता’ का रोल प्ले कर घर-घर अपनी पहचान बना चुकीं श्रद्धा आर्या ने वैसे तो अपनी जिंदगी में किसी भी रिश्तों को सीक्रेट नहीं रखा था, लेकिन राहुल नागल के साथ अपने रिलेशनशिप को काफी दिनों तक सभी से छुपाकर रखा था.
बता दें, राहुल नागल नेवी में एक ऑफिसर की पोस्ट पर कार्यरत हैं. काफी दिनों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद श्रद्धा और राहुल ने 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में शादी रचाई थी, हालांकि राहुल से शादी से पहले भी श्रद्धा की जिदंगी में दो शख्स आ चुके हैं.
एक के साथ तो श्रद्धा की शादी भी होने वाली थी, लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी सगाई तोड़ ली थी. दरअसल, बात साल 2015 की है, जब श्रद्धा आर्या ने एनआरआई बिजनेसमैन जयंत रत्ती के साथ सगाई की थी, लेकिन शादी से पहले ही श्रद्धा ने खुद अपनी सगाई तोड़ ली थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके पीछे का वजह कंपैटिबिलिटी इश्यूज बताया गया था. कहते हैं कि सगाई के बाद श्रद्धा को ऐसा महसूस होने लगा था कि जयंत के साथ उनका तालमेल कुछ ठीक बैठ नहीं रहा है. दरअसल, जयंत ने शादी से पहले ही श्रद्धा के सामने एक बड़ी शर्त रख दी थी.
सगाई के बाद जयंत ने श्रद्धा से कहा था कि शादी के बाद उन्हें एक्टिंग छोड़नी पड़ेगी, यही बात एक्ट्रेस को खटक गई और उन्होंने शादी न करने के फैसले को ध्यान में रखते हुए जयंत से सगाई तोड़ ली. इसके बाद, श्रद्धा की जिदंगी में आलम सिंह मक्कर की एंट्री हुई थी.
आलम सिंह मक्कर और श्रद्धा की जोड़ी हमें मशहूर रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में भी देखने को मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलम के साथ श्रद्धा का रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया था और इस शो के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
आखिरकार, राहुल नागल के रूप में श्रद्धा को सच्चा प्यार मिल पाया. ऐसा पहली बार हुआ था जब श्रद्धा ने राहुल के साथ अपने रिश्ते को काफी दिनों तक छुपाकर रखा था और जब दोनों की शादी खबर सामने आई थी, तो उनके फैंस काफी सरप्राइज हो गए थे.
बता दें, शादी से पहले राहुल और श्रद्धा काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उम्र में श्रद्धा अपने पति राहुल से बड़ी हैं. श्रद्धा एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं और सोशल मीडिया भी पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 56 लाख लोग फॉलो करते हैं. वह आए दिन अफनी तस्वीरें भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करती रहती है. (

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button