अंतराष्ट्रीय

ब्रिटेन (Britain)में सूर्य की तरह चमका, फिर जोरदार विस्फोट से उड़ गए चिथड़े

लंदन. स्पेस से पृथ्वी पर गिरते एस्टेरोइड को लेकर अक्सर स्पेस एजेंसी नासा चिंतित रहती है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि पृथ्वी पर गिरने के बाद ऐसे उल्कापिंड भारी तबाही मचा सकते हैं. मानव जाति को खतरे से बचाने के लिए नासा बीते दिनों एस्टेरोइड को पृथ्वी पर गिरने से पहले ही अंतरिक्ष में तबाह करने का प्लान भी अपने डार्ट मिशन से पुख्ता कर चुकी है. हालांकि वैज्ञानिक उस समय हैरत में पड़ गए जब एक एस्टेरोइड इंग्लिश (Britain)  चैनलके ऊपर आकर जोरदार धमाके के साथ फट गया.

एक एस्टेरोइड ने पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश किया और इंग्लिश चैनल के ऊपर रात के समय जोरदार धमाके के साथ फट गया. रिपोर्ट में बताया गया कि इस एस्टेरोइड की पहचान Sar2667 के रूप में हुई है जो 13 फरवरी को स्थानीय समयानुसार तड़के 3 बजे पृथ्वी में प्रवेश करने के साथ ही फट गया.

वैज्ञानिकों के अनुसार यह एस्टेरोइड महज एक मीटर ही चौड़ा था. हालांकि विस्फोट को कई लोगों ने अपनी आंखों से देखा. यह अधिकांश दक्षिणी इंग्लैंड, वेल्स और दक्षिण में पेरिस, फ्रांस से दिखाई दे रहा था. अंतरराष्ट्रीय उल्का संगठन (IMO) ने कहा कि वैज्ञानिक भविष्य के अध्ययन के लिए अंतरिक्ष चट्टान के मलबे को खोजने का प्रयास करेंगे.

लॉस एलामोस नेशनल लेबोरेटरी के अमेरिकी भौतिक विज्ञानी और एयरबर्स्ट विशेषज्ञ मार्क बोस्लो ने वेल्स ऑनलाइन को बताया कि इस आकार के एयरबर्स्ट कहीं न कहीं प्रति वर्ष कई बार होते हैं. वहीं यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने ट्वीट किया कि यह वैश्विक एस्टेरोइड पहचान क्षमताओं में तेजी से होने वाली प्रगति का संकेत है. साथ ही स्पेस रॉक के टूटने की फुटेज को कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button