main slide
ब्राइट फ्यूचर हेल्थ अवेरनेस प्रोग्राम कार्यलय में सम्पन्न !

लालगंज -: ( रायबरेली )-: ब्राइट फ्यूचर की अनूठी पहल हेल्थ अवेरनेस प्रोग्राम व लीडर्स स्किल डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम सुरु किया गया जो आज कल खान पान की वजह से कॉमन लाइफ स्टाइल डिजीज हो रही है | उनसे कैसे बचा जाए जो लोग पीड़ित हो गए है आयुर्वेद के माध्यम से कैसे सुरक्षित किया जाए ऐसी विचारधारा के साथ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ राधेश्याम शर्मा सर् व वेलनेस कोच डॉ हुसैन सर की अनूठी पहल तहसील स्तर पर अपने ट्रेंड लीडर्स द्वारा यह मिशन चलाया जा रहा है |
इस क्रम में लालगंज में राजू तिवारी सौरभ सिंह सुभाष सिंह के नेतृत्व में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम व हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम ऑर्गेनाइज्ड किया गया जो कि श्री फाउंडेशन के कार्यालय में संपन्न हुआ लगभग 50 लोगों के साथ प्रोग्राम हुवा जिसमे राजू तिवारी द्वारा हेल्थ अवेरनेस प्रोग्राम व सौरभ सिंह व सुभाष द्वारा स्किल डेवलोपमेन्ट की बारीकी से जानकारी दी गयी आज के समय मे शुगर,बीपी,गठिया,पाइल्स,अस्थमा, माईग्रेन महिलाओं की समस्या जैसी बीमारियों से कैसे बचा जाए इसके बारे मे बताया गया और लोगो को बहुत कम समय मे ठीक किया गया |
उसके टेस्टिमोनल के माध्यम से उनकी जुबानी सुना गया,हेल्थ व वेल्थ के मिशन पे लगातार लोग कार्य करके एक अच्छी इनकम के साथ साथ रेटिरमेंट जैसी सुविधा का लाभ इस मिशन पे जुड़कर ले सकते है।इस कार्यक्रम मे इलीट लीडर राजू तिवारी,एमराल्ड लीडर सौरभ सिंह के अनुभवों को लोगो ने सुना इस मौके पे सुभाष सिंह,पिंकी तिवारी,ज्योत्सना त्रिपाठी रंजना तिवारी,सोनी मिश्र, सोहन लाल,प्रदीप यादव,अतुल त्रिपाठी, विजय तिवारी,राजेश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।