प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
वधु एयर बैलून में बैठकर 70 फीट ऊंचाई पर शादी
भिलाई । छत्तीसगढ़ (air balloon) के भिलाई शहर में अनोखी शादी देखने को मिली है। एयर बैलून उड़ाने वाले एक्सपर्ट ने बताया कि बीकानेर से वह पहली बार भिलाई एयर बैलून लेकर आए हैं। पायलेट की देखरेख में बैलून (air balloon) फ्लाई करता है।
एयर बैलून इतना विशाल काफी बड़े ग्राउंड की जरूरत थी। इसको देखते हुए पाण्डेय परिवार ने सेक्टर-7 दशहरा मैदान में शादी का आयोजन तय किया। बैलून उड़ाना होता है वहां के मौसम को एक महीने पहले से चेक करना पड़ता है।