होली ( Holi)के दौरान दिल्ली में हुआ झगड़ा

नई दिल्ली. होली ( Holi) के दिन दिल्ली के कुछ इलाकों में बड़ी वारदातें हुई. पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर तीन कॉल झगड़े को लेकर आई. चाकूबाजी और एक शख्स की मौत की भी जानकारी मिली थी. पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल दोपहर 1.36 बजे, 1.42 बजे और 1:47 बजे की थी. ये झगड़ा मुंडका इलाके के फ्रेंड्स एनक्लेव में हुआ था. यहां सोनू नाम के युवक का झगड़ा बगल की गली नंबर-1 में रहने वाले उसके परिचित अभिषेक के बीच हुआ था. अभिषेक और उसके दोस्तों ने सोनू के साथ मारपीट की और बीच-बचाव करने वालों को भी चाकू मारा.
उसके बाद अभिषेक को काफी बुरी तरह पीटा गया और चाकू मार दिया गया. वारदात में कुल 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां सोनू और नवीन की मौत हो गई है, जबकि अभिषेक और एक दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल सभी को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बाकी तीन की हालत स्थिर है और नजदीकी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
बाहरी दिल्ली के मुंडका थाना इलाके में हुआ झगडपुलिस के मुताबिक इस घटना में 7 घायल हुए थे जिनमें से 2 की मौत हो गई है, वहीं 2 की हालत नाजुक होने पर उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया है, जबकि 3 का इलाज वहीं अस्पताल में चल रहा है.
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बड़ा हादसा
इधर, होली के दिन दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ. यहां भजनपुरा इलाके में एक इमारत अचानक भरभरा कर गिरी गई. घटना के वक्त पास ही मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे हादसे को अपने कैमरे में कैद कर लिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत धीरे-धीरे सामने की ओर झुकने लगी. फिर कुछ ही मिनट में एक तेज आवाज के साथ गिर गई और मलबे में तब्दील हो गई. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल किसी के हताहत होनी की कोई खबर नहीं आई है.